नमस्कार
किसान भाइयों
हम बात करते है आज फसलों में हो रही फाल ड्रॉपिंग की जैसे फूलों का आना और उनका नीचे गिर जाना
Hermbha
insecticide के जबरदस्त बायो प्रोडक्ट jeevan की जिसके इस्तेमाल से फसलों में नए पुष्प लाने और पौधे की ग्रोथ करवाने के लिए यूज़ किया जाता है इस का उपयोग फसलों के पीलेपन को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है
ये पूर्ण रूप से ऑर्गनिक प्रोडक्ट है इसके इस्तेमाल से ना ही तो स्वास्थ्य को नुकसान होगा ना ही जमीनों ओर पर्यावरण का नुकसान होगा
Jeevan का इस्तेमाल आप सभी फसलों में कर सकते है जैसे गेंहू धान मिर्ची भिंडी या चने में इसके इस्तेमाल से पैदावार में बढ़ोतरी होती है ये एक न्यूट्रिशन प्रोडक्ट है
उपयोग करने की विधि -
Jeevan का इस्तेमाल फोलियेर स्प्रे से फसलों पर छिड़काव के माध्यम से किया जाता है
मतलब इसका पानी मे सही मात्रा में घोल बना कर ढोलकी या ड्रम के माध्यम से किया जाता है
Jeevan की स्प्रे में मात्रा (डोज)
इसकी सही मात्रा 1.25 Ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से डाली जाती है
इसका एक लीटर 4 बिगा में स्प्रे के लिए इस्तेमाल होता है
Jeevan का मूल्य
इसको आप बाजार में किसी भी खाद विक्रेता की दुकान से खरीद सकते है इसका बाजार मूल्य 400 रुपये प्रति लीटर
सावधानियां
इसका किसी भी प्रकार का side इफेक्ट्स नही है
ये पूर्ण रूप से बायो प्रोडक्ट है

0 comments:
Post a Comment