पहली पोस्ट किसानों को समर्पित
सभी किसानों और किसान
पुत्रो को मेरा
सादर अभिवादन
किसान जिसका दूसरा नाम
अन्नदाता
जो ना धूप
देखता ना छाव
देखता है
वो अपनी ही
धुन में लगा
रहता है अपनी
फसल को बच्चो
की तरह पालने
में खुद का
पेट भरने के
लिए ओर पूरे
देश का पेट
भरने के लिए
किसान ना गर्मी
देखता है ना
सर्दी
![]() |
| smart Kishan |
पर आज के
हालात किसानो के
बहुत गम्भीर है
सबसे बड़ी समस्या
फसलों के सही
दाम ना मिलना
ओर महंगे होते उपकरण
आज किसानों के नाम
पर हर एक
सरकार नेता सिर्फ
राजनीति कर रहा
है
किसानों की फिक्र
ना सरकार है
ना किसी नेता
को
चन्द वोटो के
लिए किसानों के
साथ बड़े बड़े
वादे किए जाते
है
पर उसके बाद
किसानों को कोई
नही पूछता
ना ही किसानों
की समस्याओं का
निराकरण किया जाता
किसान भटकता रहता है
जितना शरीफ ओर
भोला है मेरे
देश का किसान
जो सब कुछ
जानते हुए भी
अनजान बना रहता
है
अनदाता के हालात
देख के बड़ा
मन विचलित होता
है
हर रोज देश
का किसान आत्महत्या
खुदकुशी कर रहा
है
जो सरकार में विपक्ष
में बेठे है
वो सिर्फ किसान
के नाम पर
राजनीति कर जाते
है और सत्ता
मिलने पर उसी
किसान को भूल
जाते है
आज मेरे किसानों
को जरूरत है
सक्षम रूप से
उभरकर आगे आने
की
खेती में सुधार
करने की आवश्कता
है
इसी के लिए
मेने कुछ अपने
देश के किसानों
के हिट में
लिखने और उनको
जागरूक करने के
इस वेबसाइट को
बना रहा हु
आप सभी किसान
भाई इस पर
अपने सुझाव कंमेंट
में लिखे
ओर किसी भी
समस्या के समाधान
के लिए कमेंट
करे
ओर एग्रीटेक
से जुड़े
हमारा प्रयास खेती को
बहेतर बनाना
बड़े का किसान
बने गा सछम
हिंदुस्तान
जय किसान जय जवान

0 comments:
Post a Comment